भारत में कोरोना का कहर क्योंकि बाबरी मस्ज़िद तोड़ी गई, कोटा नगर निगम की कचरे की गाड़ी से बज रहा था यह संदेश

भारत में कोरोना का कहर क्योंकि बाबरी मस्ज़िद तोड़ी गई, कोटा नगर निगम की कचरे की गाड़ी से बज रहा था यह संदेश

भारत में कोरोना का कहर क्योंकि बाबरी मस्ज़िद तोड़ी गई, कोटा नगर निगम की कचरे की गाड़ी से बज रहा था यह संदेश

कोटा। कोटा शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के लोग कल उस समय स्तब्ध रह गए जब इलाके में कचरा उठाने आई नगर निगम की गाड़ी से उन्होंने कोरोना से बचाव के संदेश के बजाय राम मंदिर विरोधी संदेश बजते सुना। गाड़ी से बज रहे संदेश में कहा जा रहा था कि “भारत में कोरोना महामारी से लोग इसलिए मर रहे हैं क्योंकि बाबरी मस्ज़िद तोड़ी गई और अदालत ने वहाँ राम मंदिर बनाने की अनुमति दे दी।”

ऐसा सुनने पर कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवाई और पूछताछ की। गाड़ी दीपक नाम का व्यक्ति चला रहा था। यह मैसेज किसने बजवाया पूछे जाने पर उसने सुपरवाइजर रोहित का नाम बताया। लोगों ने उससे एक बार फिर मैसेज बजाने को कहा और वीडियो बनाया। चार मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में गाड़ी पर लगे माइक से बज रहे संदेश – “दोस्तो इस बात को ध्यान से सुनिएगा और समझिएगा, बाबरी मस्जिद तोड़ने के चलते भारत में कहर बरस रहा है आखिर भारत में अचानक क्यों इतनी मौतें हो रही हैं। इसको ध्यान से समझने की कोशिश करिए। जब से बाबरी मस्जिद पर कोर्ट ने फैसला दिया है तब से भारत के लोग चैन से नहीं हैं।” को साफ सुना जा सकता है।

भारत में कोरोना का कहर क्योंकि बाबरी मस्ज़िद तोड़ी गई, कोटा नगर निगम की कचरे की गाड़ी से बज रहा था यह संदेश

नगर निगम की इस गाड़ी पर जोन- विज्ञान नगर, सेक्टर- 14, वॉर्ड नंबर 29, रूट संख्या 1, जमादार का नाम अशोक व उसका फोन नंबर भी लिखा था। कचरा उठाने वाली गाड़ी का नंबर RJ-20 4739 है। ये दादाबाड़ी क्षेत्र में कचरा उठाने आई थी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *