क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को देशभक्ति के संस्कार देती है – कैलाश चंद्र शर्मा

क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को देशभक्ति के संस्कार देती है - कैलाश चंद्र शर्मा

क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को देशभक्ति के संस्कार देती है - कैलाश चंद्र शर्मा

जयपुर, 10 जनवरी। क्रीड़ा भारती संगठन के 3 जिला अधिवेशनों का आयोजन हुआ। क्रीड़ा भारती चूरू का जिला सम्मेलन स्पोर्ट्स अकेडमी रोड नंबर 5 औद्योगिक क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्रीड़ा भारती के सह प्रांत संयोजक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि क्रीड़ा भारती गांवों से योग्य व प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराश कर उनको आगे बढ़ाने का कार्य करती है। खेल के माध्यम से व्यक्ति निर्माण तथा व्यक्ति के माध्यम से देश का निर्माण- यही क्रीड़ा भारती का लक्ष्य है। यह खिलाड़ियों में खेल की भावना को प्रेरित करने तथा देश के लिए खेलने व देश के लिए जीने-मरने का संस्कार देती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा विशेषज्ञ ठाकुरमल शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा अपने परिवार, समाज व देश का नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रभु दयाल बुरडक ने खिलाड़ियों में परिश्रम तथा चरित्र निर्माण पर जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती झुंझुनूं विभाग संयोजक शरद शर्मा ने क्रीड़ा भारती के गठन व मुख्य आयोजनों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में 50 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा भारती चूरू के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह राठौड़ ने आभार प्रकट किया।

क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को देशभक्ति के संस्कार देती है - कैलाश चंद्र शर्मा

जयपुर जिले का अधिवेशन 9 जनवरी रविवार को आदर्श विद्या मंदिर, राजापार्क में संपन्न हुआ। इसमें क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ओलंपियन गोपाल सैनी, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी रमा पांडे, कबड्डी कोच राजनारायण शर्मा सहित अनेक खिलाड़ियों तथा शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। द्रोणाचार्य एकेडमी के ओम प्रकाश निर्वाण के नेतृत्व में कराटे का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। राजस्थान के संयोजक मेघ सिंह चौहान ने आगामी योजना की जानकारी दी। संचालन अशोकवर्धन भार्गव ने किया।

इसके साथ ही कोटपूतली में भी क्रीड़ा भारती जिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। ग्रीन पार्क होटल में आयोजित इस सम्मेलन में 25 राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता कैलाश थोई रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *