खमनोर : युवक ने भड़कायीं धार्मिक भावनाएं, गिरफ्तार
खमनोर : युवक ने भड़कायीं धार्मिक भावनाएं, गिरफ्तार
खमनोर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के एक युवक इशाक मोहम्मद ने दरगाह पर खड़े होकर मेवाड़ का राजा दीवाना के नारे लगाए तथा हिन्दू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया। इशाक मोहम्मद ने नारे लगाते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थानाधिकारी भवानी शंकर सुथार ने बताया कि गोपालपुरी गोस्वामी ने इशाक मोहम्मद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
गोपालपुरी गोस्वामी ने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र के कैलाशपुरी में भगवान एकलिंग नाथ का मंदिर है। भगवान एकलिंग नाथ को मेवाड़ में, मेवाड़ का राजा व मेवाड़ाधिपति माना जाता है। भगवान एकलिंग नाथ मेवाड़ के आराध्य देव हैं और हिन्दू धर्म के लोगों के आस्था के केंद्र हैं। इशाक मोहम्मद ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करके सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया है।
गोपालपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कई हिन्दू संगठन और सर्व समाज के लोग मिलकर पुलिस थाना खमनोर व तहसील कार्यालय पहुंचे। लोगों ने दोनों स्थानों पर ज्ञापन देकर आरोपी इशाक मोहम्मद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।