राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

दुष्कर्मों के मामले में राजस्थान देश में पहले नं पर है और महिला अपराध में दूसरे नं पर। यहॉं प्रतिदिन औसतन 17 केस दुष्कर्म के दर्ज होते हैं, दर्ज न होने वालों की कोई गिनती नहीं, पीड़ितों में दो दो साल की बच्चियां तक शामिल हैं। 10-12 साल की नाबालिगों को लव जिहाद में फंसाने फिर शादी के नाम पर दुष्कर्म और फिर कन्वर्जन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार को प्रेमी युगलों की चिंता है।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 2019 में राजस्थान ऑनर किलिंग बिल पास किया था, जिसमें प्रेमी युगल को शारीरिक नुकसान पहुंचाने वालों पर आजीवन कारावास या मृत्युदंड के साथ 5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। सरकार ने जोर शोर से इसका प्रचार प्रसार भी किया। शायद इसी का परिणाम हुआ कि यहॉं लव जिहाद के स्थानीय मामले तो बढ़े ही, दूसरे प्रदेशों के मुस्लिम युवक भी हिन्दू लड़कियों को यहॉं लाकर स्वयं को सुरक्षित समझने लगे। राजस्थान पुलिस ने भी दुष्कर्मियों व महिला उत्पीड़िकों के विरुद्ध कोई ठोस मुहिम चलाकर अपराधियों में भय पैदा करने के बजाय प्रेमी युगलों के संरक्षण की मुहिम को बढ़ावा दिया। इसके लिए माध्यम भी फिल्मों को बनाया।

सरकार ने 2019 में जब यह बिल पास किया था, तब राजस्थान पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के एक सीन को लेकर एक पोस्टर बनाया था। जिसमें लिखा था कि ‘जब प्यार किया तो डरना क्या?’ क्योंकि अब राजस्थान सरकार का कानून है ऑनर किलिंग के खिलाफ’। पोस्टर के एक हिस्से में पृथ्वी राज कपूर गुस्से में दिख रहे हैं जबकि दूसरे हिस्से में मधुबाला और दिलीप कुमार डरे हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा था कि सावधान! मुगल-ए-आजम का जमाना गया! ‘आपने यदि किसी प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने की कोशिश की, तो राजस्थान सरकार के ऑनर किलिंग बिल के मुताबिक आपको आजीवन कैद से मृत्यु दंड तक की सजा और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।’ ‘क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं’।

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

अब 2021 में पुलिस ने इस कानून के प्रमोशन में ट्विटर पर एक और पोस्टर पोस्ट किया है जो आमिर खान व माधुरी दीक्षित द्वारा अभिनीत फिल्म दिल का है। पोस्टर में गाने की एक लाइन लिखी है ‘हम प्यार करने वाले दुनिया से ना डरने वाले।’ पोस्टर के साथ टैक्स्ट में लिखा है – ‘प्रदेश का कानून दे रहा है प्रेमी युगलों को संरक्षण, प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 के तहत आजीवन कारावास / मृत्युदंड के साथ 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

अब राजस्थान पुलिस अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हो रही है। ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया नोटेबल है।

@bhanu_95726 ने ट्वीट किया है – ऑनर किलिंग अपराध है। फिल्में डायरेक्टर के मन से बनाई कहानियां होती हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। जिंदगी अलग होती है। फिल्मों का उदाहरण देकर बताना गलत है। राजस्थान फिल्मी दुनिया (काल्पनिक) के हिसाब से नहीं चलेगा।

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

इसी हैंडल से एक और ट्वीट पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है – निवेदन है इस पोस्टर को तुरंत डिलीट किया जाए। यह जन भावनाओं को आहत कर रहा है और युवाओं को अपने मां बाप के विरुद्ध जाकर भागने के लिए प्रेरित कर रहा है। पुलिस द्वारा गलत संदेश दिया जा रहा है।

सागर पांडे लिखते हैं – इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान राजस्थान गहलोत सरकार लव जिहाद जैसे मामलों को बढ़ावा देने में लगी है। गम्भीर मुद्दों पर आमजन को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, बलात्कार के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं, उन (पीड़ितों) की हत्यायें हो रही हैं। अखबारों में अपराध की घटनाओं का ग्राफ निरन्तर बढ़ रहा है।

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

@shyamkuma9694 ट्वीट करते हैं कि – दो पत्नियों को लव जिहाद में फंसाकर शादी करने के बाद तलाक देने वाले आमिर के पोस्टर से आप क्या बताना चाह रहे हो? प्रेमी युगलों के संरक्षण की जगह संस्कार दीजिए। प्रेमी युगल को संरक्षण दे रहे हो, पर इनके पूज्य माता पिता को क्यों नहीं?
यह लव जिहाद को बढ़ावा तो नहीं?

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

पदम जैन पूछते हैं – क्या ये दोनों प्रेमी युगल हैं? क्या इन्होंने शादी की है? दो बार तलाक देने वाले का पोस्टर लगाकर राजस्थान पुलिस क्या सन्देश दे रही है? प्रेमी युगल को बचने का या फिर बार बार तलाक देने का?

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

अशोक का प्रश्न है कि – आमिर खान की राह पर चलना है क्या युवाओं को? आमिर, तीसरी शादी की तैयारी में हैं। वहीं अमित कुमार राजस्थान पुलिस को चुनौती देते हुए लिखते हैं कि आमिर खान लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला है, जिसका राजस्थान पुलिस ने समर्थन किया है, किसी मुस्लिम लड़की के साथ किसी हिन्दू एक्टर का फोटो लगाने की हिम्मत करे राजस्थान पुलिस।

राजस्थान दुष्कर्मों में नं वन, महिला अपराधों में नं दो, लेकिन सरकार को चिंता प्रेमी युगलों की

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *