जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ी पर विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा भगवा ध्वज फाड़ा गया

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ी पर विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा भगवा ध्वज फाड़ा गया

जयपुर के गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर सत्ताधारी कांग्रेस समर्थित विधायक रामकेश मीणा की उपस्थिति में श्रीराम लिखा पवित्र भगवा ध्वज फाड़ने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रामकेश मीणा विधायक रफीक खान की सहमति की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। इसी स्थान पर कुछ दिन पहले शिव मूर्तियां तोड़ने की घटना भी हुई थी। तब FIR भी दर्ज हुई थी और आरोपियों की गिरफ्तारी भी। इसके बाद मूर्तियों को पुनर्स्थापित कर वहॉं भगवा ध्वज फहरा दिया गया था।

घटना पर यूपी सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने लिखा है कि, “राहुल और प्रियंका जी, आपके गुंडों की अगुवाई में समूचे राजस्थान में हो रहा हिंदुओं का ये महाअपमान ही कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील बनेगा, तुष्टीकरण में अंधी कांग्रेस की तरफ से भगवा ध्वज पर चली हर ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा, इंतजार करिए, जय जय श्रीराम !!”

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ी पर विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा भगवा ध्वज फाड़ा गया

राजस्‍थान बीजेपी के पूर्व पार्टी प्रवक्‍ता लक्ष्‍मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि, “जयपुर के गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर सत्ताधारी कांग्रेस समर्थित विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा पवित्र भगवा ध्वज पोल से उतार कर फाड़ दिया, कहाँ हो फ़र्ज़ी जनेऊधारी?”

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ी पर विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा भगवा ध्वज फाड़ा गया

ट्विटर यूजर विश्वकांत भारद्वाज लिखते हैं – “इनका विरोध भाजपा से नहीं सनातन संस्कृति से है, भगवा हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है।”

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ी पर विधायक की मौजूदगी में श्रीराम लिखा भगवा ध्वज फाड़ा गया

रामकेश मीणा को इससे पहले अपने जन्मदिन पर तिरंगा रूपी केक काटने पर भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने इसे तिरंगे का अपमान बताया था और पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *