झालावाड़ : कृष्णा की हत्या के मामले में सातवां अभियुक्त नाबालिग निरुद्ध, पीड़ित के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता

झालावाड़ : कृष्णा की हत्या के मामले में सातवां अभियुक्त नाबालिग निरुद्ध, पीड़ित के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता

झालावाड़ : कृष्णा की हत्या के मामले में सातवां अभियुक्त नाबालिग निरुद्ध, पीड़ित के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता

झालावाड़, 10 जुलाई। झालावाड़ के झालरापाटन में वाल्मिकी समाज के युवक कृष्णा की निर्ममता से पिटाई कर हत्या के मामले में पुलिस ने सातवें अभियुक्त को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सागर कुरेशी समेत 6 आरोपियों को वारदात के दिन ही गिरफ्तार किया कर लिया था। वहीं जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा द्वारा सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से मृतक के परिवार को कुल 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करवायी गयी है।

अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि एक जुलाई को झालावाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में हल्दीघाटी रोड पर झालरापाटन के वाल्मिकी समाज के एक युवक कृष्णा पर बदले की भावना से सागर कुरेशी ने अपने साथियों के साथ लाठी, बेसबाल, हाॅकी व पत्थरों से हमला कर दिया था। जिसमें गंभीर रूप से घायल कृष्णा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मौत से पहले कृष्णा वाल्मिकी ने अपने बयान में पुलिस को घटना में शामिल मुख्य आरोपी सागर कुरैशी सहित कई लोगों के नाम बताए थे। युवक की जयपुर में मौत हो जाने पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट में मामला परिवर्तित कर अनुसन्धान किया गया ।

डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कांग सिद्धू के नेतृत्व में तत्परतापूर्ण प्रयासों से यह कार्रवाई की गई। मामले में घटना के दिन मुख्य अभियुक्त सागर कुरेशी पुत्र मोहम्मद रफीक, रईस उर्फ कालू पुत्र मोहम्मद रफीक, इमरान उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद रफीक, सोहेल पुत्र अनवर कुरैशी, शाहिद पुत्र जाहिद कुरैशी एवं अख्तर अली पुत्र खुर्शीद अली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। गुरुवार को सातवें आरोपित नाबालिग को डिटेन कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *