नवीन आचार्य विकास वर्ग को लेकर विद्या भारती की बैठक संपन्न

नवीन आचार्य विकास वर्ग को लेकर विद्या भारती की बैठक संपन्न

नवीन आचार्य विकास वर्ग को लेकर विद्या भारती की बैठक संपन्ननवीन आचार्य विकास वर्ग को लेकर विद्या भारती की बैठक संपन्न

  • वर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा प्रशिक्षण

बारां-विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित होने वाले सप्त दिवसीय पूर्ण आवासीय नवीन आचार्य विकास वर्ग की तैयारी को लेकर जिले के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को विद्या भारती जिला कार्यालय में संपन्न हुई।

विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह संकुल स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया में चयनित नवीन आचार्यों का सप्त दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 9 से 15 जून तक आयोजित होगा। जिसमें नवीन आचार्यों को बालक के विकास में आचार्य की भूमिका, शिशु का सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग का पंजीयन आठ जून शाम पांच बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था की दृष्टि से अमृतलाल मीणा को वर्ग संयोजक, हरि सिंह गोचर व मनोरमा शर्मा को सह संयोजक बनाया गया तथा कृष्ण कन्हैया पांचाल, सत्यनारायण पांचाल, जोधराज नागर, कुंज बिहारी राठौर, राजेंद्र रावल, भूपेंद्र शर्मा को सहयोगी बनाया गया।

जिला मंत्री अशोक कुमार योगी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में विद्या भारती शिक्षा संस्थान की प्राथमिक जानकारी के साथ-साथ शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों एवं व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी जाएगी। चयनित नवीन आचार्यों के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के उपरांत विद्या भारती द्वारा संचालित जिले के विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *