अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया नेताजी जयंती पर आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया नेताजी जयंती पर आयोजन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया नेताजी जयंती पर आयोजन

जयपुर, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर जयपुर में सुभाष चौक स्थित प्रतिमा पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया।

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल देवआनंद लोहमरोड़ ने कहा कि स्वतंत्रता के असली नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ही है। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों से लोहा लिया। नेताजी के नाम से मुद्रा भी चलती थी। 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई थी। जिसे जापान ने 23 अक्टूबर 1943 को मान्यता दी। सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद सरकार के पहले प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी थे। आयोजन स्थल देशभक्ति नारों से गूंज उठा। सभा के अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *