प्रताप गौरव केंद्र का प्रवेश शुल्क घटा, अब देने होंगे 100 रुपए

प्रताप गौरव केंद्र का प्रवेश शुल्क घटा, अब देने होंगे 100 रुपए

प्रताप गौरव केंद्र का प्रवेश शुल्क घटा, अब देने होंगे 100 रुपए

  • प्रताप प्रतिमा तक जा सकेंगे पर्यटक
  • शो के लिए अतिरिक्त शुल्क देय होगा

उदयपुर। शहरवासियों की बेहद मांग पर प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर की ओर से शुक्रवार को प्रताप गौरव केंद्र में पत्रकार वार्ता हुई। पत्रकार वार्ता में समिति के महामंत्री परमेन्द्र दशोरा ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप प्रतिमा तक जाने वाला मार्ग सामान्य जन हेतु खोला जा रहा है तथा प्रताप गौरव केंद्र में पूर्व में 150 रुपए प्रति व्यक्ति वाला प्रवेश टिकट अब 50 रुपए कम करते हुए 100 रुपए किया जाना तय हुआ है। अब वयस्क का टिकट 100 रुपए एवं 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों का टिकट 50 रुपए रहेगा।

प्रताप गौरव केंद्र का प्रवेश शुल्क घटा, अब देने होंगे 100 रुपए

केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि पर्यटक 100 रुपए के प्रवेश टिकट में हल्दीघाटी विजय युद्ध दीर्घा, मेवाड़ रत्न दीर्घा, भक्तिधाम, राजस्थान दीर्घा, क्रांति दीर्घा, महाराणा प्रताप चित्र प्रदर्शनी, मेवाड़ गाथा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म, भारत माता मंदिर दर्शन एवं एक ध्यान देश के नाम फिल्म देख सकेंगे। केन्द्र में 4 अन्य शो देखने के लिए अतिरिक्त शुल्क देय रहेगा, जिसमें रोबोटिक शो, भारत दर्शन लाइट एण्ड साउंड शो, प्रताप प्रतिमा दर्शन एवं कठपुतली शो का टिकट 20 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा। पर्यटक फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक रहते हैं इसलिए यहां तय दर पर पर्यटक सशुल्क फोटोग्राफी कर उसके प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे।
सक्सेना ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र की भावी योजनाओं में लेजर शो, राजसिंह संग्रहालय, स्फूर्ति दीर्घा एवं शोध केन्द्र का निर्माण होना भी प्रस्तावित है। वार्ता का संचालन मनीष मेघवाल ने किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *