1100 युवाओं ने ली बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा

1100 युवाओं ने ली बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा

1100 युवाओं ने ली बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा1100 युवाओं ने ली बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा

जयपुर 6 फरवरी। विद्याधर जिले के करधनी प्रखण्ड और झोटवाड़ा प्रखण्ड की ओर से रविवार को विशाल त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु बजरंग दल के 1100 कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा ली। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हिंदू युवाओं को शस्त्र और शास्त्र दोनों की दीक्षा की आवश्यकता है। हिंदू युवा संस्कार से युक्त हों और नशे से मुक्त हों, इसके लिए बजरंग दल समाज के बीच कार्य कर रहा है। जब जब देश धर्म पर खतरा आया है, देश के हिंदू युवाओं ने विधर्मियों को मुंह तोड़ उत्तर दिया है और अपनी सनातन संस्कृति व भारत माता का मान रखा है। देश में हिंदू धर्म, गोमाता, मंदिरों, साधु संतों एवं माता बहनों को विधर्मियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इन सबको बजरंग दल का युवा मुंह तोड़ उत्तर देगा।

कार्यक्रम में आए हुए बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को विद्याधर जिला संयोजक हितेश सिंह शेखावत ने त्रिशूल दीक्षा दिलवाई। इस अवसर पर जयपुर प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *