बारां : जनसेवा प्रन्यास ने शहर की सेवा बस्ती में लगाया चिकित्सा शिविर

बारां : जनसेवा प्रन्यास ने शहर की सेवा बस्ती में लगाया चिकित्सा शिविर

बारां : जनसेवा प्रन्यास ने शहर की सेवा बस्ती में लगाया चिकित्सा शिविरबारां : जनसेवा प्रन्यास ने शहर की सेवा बस्ती में लगाया चिकित्सा शिविर

बाराँ। जनसेवा प्रन्यास ने शहर की वर्डियां सेवा बस्ती में सोमवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जनसेवा प्रन्यास के जिला मंत्री महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ. बीएस कुशवाहा एवं वरिष्ठ कंपाउंडर कन्हैयालाल मेहता ने बस्ती के परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर, दवा देकर उचित परामर्श दिया।

डॉ. कुशवाहा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग व प्राणायाम के साथ घर तथा मोहल्ले की स्वच्छता आवश्यक है। इस अवसर पर मंत्री महावीर शर्मा ने न्यास की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसेवा प्रन्यास द्वारा समाज की आवश्यकतानुसार समय समय पर सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य किए जाते हैं। समाज बंधुओं को उत्तम स्वास्थ्य हेतु जागरूक करने के लिये इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही हम जीवन के समस्त काम कर सकते हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है।

शिविर में एनएमओ, सेवा भारती संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता दमयंती शर्मा, पूजा योगी उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्र के साथ किया गया तथा आभार एवं शांति मंत्र के साथ शिविर का समापन हुआ।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *