उदयपुर : भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति नववर्ष पर निकालेगी शोभायात्रा
उदयपुर : भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति नववर्ष पर निकालेगी शोभायात्रा
उदयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि 23 मार्च को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू होगा।
शहर में भव्य शोभायात्रा के बाद धर्मसभा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा। भव्य शोभायात्रा में सन्त-महंतों का सानिध्य प्राप्त होगा। शोभायात्रा में युवा मोटरसाइकिल पर व महिलाएं कलश के साथ होंगी। विभिन्न अखाड़े, झांकियां इत्यादि भी रहेंगे। महिलाएं लगभग 25 हजार कलश एवं 20 हजार डांडियों के साथ भाग लेंगी। इनमें महाराष्ट्र के बैण्ड, राधा-कृष्ण व शिव दरबार की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगे।
पूरे शहर को निमंत्रण देने के लिए टोलियां निकलेंगी। पीले चावल एवं पत्रक द्वारा आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। पूरे शहर को सजाया जायेगा एवं विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाई जायेगी।
नववर्ष के भारी उत्साह एवं संख्या की दृष्टि से मातृशक्ति कलश यात्रा तीन स्थानों से प्रारम्भ की जाएगी जो फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर, भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होगी।
मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें वाहन, झांकियां, डीजे, स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे। सभी यात्राओं का संगम देहली गेट चौराहे पर होगा। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा। उपर्युक्त जानकारी समिति द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई।