भाषा की पाठशाला : और एवं ओर शब्दों का प्रयोग
रुचि श्रीमाली
भाषा की पाठशाला : और एवं ओर शब्दों का प्रयोग
“और” एवं “ओर” दो भिन्न शब्द हैं।
सिर्फ इनके उच्चारण ही नहीं, अर्थ में भी भिन्नता है। कई बार लोग इनके प्रयोग में त्रुटि कर देते हैं। आइए, इन दोनों शब्दों को समझने का प्रयास करें –
“और” में “औषधि” वाला “औ” आता है। इस शब्द का अर्थ है “तथा”, “व” इत्यादि।
उदाहरण – दाल और रोटी खाओ। (Eat dal and rice )
मदन और कमल पढ़ रहे हैं। (Madan and Kamal are studying )
“ओर” में “ओखल” वाला “ओ” आता है। इस शब्द का अर्थ दिशा से है।
उदाहरण – मेरी ओर आओ। (Come towards me)
राधा अपने कमरे की ओर गई । (Radha went towards her room)
एक ही वाक्य में इन दोनों शब्दों का प्रयोग भी हो सकता है।
उदाहरण – राम, लक्ष्मण और सीता वन की ओर गए।