सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर 10-16 जून तक आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर 10-16 जून तक आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर 10-16 जून तक आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम

अजमेर, 3 जून। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उसी शृंखला में इस बार उनके 1309वें बलिदान वर्ष पर  10 जून से 16 जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे।

10 जून को महाराजा दाहरसेन के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके संयोजक चन्द्रभान प्रजापति होंगे। प्रतिभागी अपने निबन्ध लिखकर वाॅट्सएप नम्बर 9414981981 पर भेज सकते हैं।  प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।

11 जून को चित्र बनाओ प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए हैं,  जूनियर वर्ग में कक्षा 05 से 08 व सीनियर वर्ग में कक्षा 09 से  12  के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में सफेद शीट या कागज पर महाराजा दाहरसेन का चित्र व उनके जीवन पर आधारित किसी दृश्य को अंकित कर, रंग भर कर, फोटो खींचकर मोहन तुलस्यिाणी (9413135031) व प्रहलाद शर्मा (9414927244) को उनके व्हाट्सएप नं पर भेजे जा सकते हैं। शीट पर अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर व स्कूल का नाम अवश्य लिखें। चित्रण करते समय का विडियो भी भेज सकते हैं।

12 जून को आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें प्रतिभागी महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित  प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन दे पाएंगे। प्रश्नोत्तरी के संयोजक डाॅ. प्रदीप गेहाणी जोधपुर को बनाया गया है।

13 जून को देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता के दो वर्ग हैं, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जूनियर वर्ग व काॅलेज व अन्य  के लिए सीनियर ग्रुप। सभी अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा व स्कूल या अन्य जानकारी देते हुए अपने मोबाइल को आड़ा रखकर (हॉरीजॉन्टल) विडियो बनाकर हमें वाॅट्सअप नम्बर 9351256782 पर भेज सकते हैं। वीडियो 10 जून तक भेजना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक मोहन कोटवाणी रहेंगे।

14 जून को ‘एक पेड़ दाहरसेन के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें अपने अपने निवास के पास पौधारोपण करते हुए फोटो व विडियो बनाकर वाॅट्सअप नम्बर  9413691477, 9549860966 पर भेजे जा सकेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक विनीत लोहिया व महेश टेकचंदाणी रहेंगे।

15 जून को ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है, जिसका विषय ‘सिन्ध व हिन्द महाराजा दाहरसेन’ रहेगा। संगोष्ठी के संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी होंगे।

महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2021 के अवसर पर महाराजा दरहरसेन के चित्र पर पुष्पांजलि व हिंगलाज माता पूजन- अपने अपने निवास पर आयोजित किया जायेगा। जिसके संयोजक पूर्व उप-महापौर सम्पत सांखला 9414003177 व कवंलप्रकाश किशनानी 9829070059 होंगे।

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिवर्ष नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकारण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोधपीठ, मदस विश्वविद्यालय व भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *