वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब मॉरीशस में भी स्थापित होगी

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब मॉरीशस में भी स्थापित होगी

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब मॉरीशस में भी स्थापित होगीवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब मॉरीशस में भी स्थापित होगी

जयपुर। देश की आन बान शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अब दुबई के बाद मॉरीशस में भी अपनी वीरता व स्वाभिमान का संदेश देते नजर आएंगे।

भारती शिल्पकला प्रा.लि. जयपुर के कलाकार मूर्तिकार महावीर भारती व उनकी सहपाठी मूर्तिकार निर्मला कुल्हरी द्वारा तैयार की गई महाराणा प्रताप की 7.6 फीट व 9.6 फीट की पंचधातु निर्मित प्रतिमाएं मॉरीशस के फ्लैक व मोका शहर में स्थापित होंगी। इन्हें भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

मूर्तिकार महावीर ने बताया की दोनों प्रतिमाएं लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई गई हैं। इन पर विशेष तकनीक से कलर किया गया है, जिससे इसकी चमक व सुंदरता लंबे समय तक बनी रहेगी। मोका फ्लैक गहलोत राजपूत फेडरेशन व गहलोत राजपूत महासभा मॉरीशस के ऑर्डर से ये प्रतिमाएं तैयार की गई हैं, जिनका अनावरण वहां के प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा।

दोनों मूर्तिकारों द्वारा देश भर में महाराणा प्रताप की 56 से अधिक प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। इस कार्य के लिए वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *