#मातृभाषा_में_शिक्षा राजस्थान में टॉप ट्विटर ट्रेंड

#मातृभाषा_में_शिक्षा राजस्थान में टॉप ट्विटर ट्रेंड

#मातृभाषा_में_शिक्षा राजस्थान में टॉप ट्विटर ट्रेंड

भारत की नई शिक्षा नीति की बहुत सारी विशेषताओं में से एक मातृभाषा में शिक्षा रविवार को पूरे दिन राजस्थान में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करता रहा। यह इस विषय पर जनभावनाओं को प्रदर्शित करता है कि अपनी भाषा मे शिक्षा को लोग स्वीकार करते हैं।

इस ट्विटर ट्रेंड में महात्मा गांधी, भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई महापुरुषों द्वारा मातृभाषा में शिक्षा के संबंध में व्यक्त किये गए विचारों के माध्यम से शिक्षा में स्वभाषा के महत्व को व्यापक रूप पर सबने साझा किया।

राजस्थान में इस विषय के टॉप ट्रेंड में रहने पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त के संगठन मंत्री गोविन्द कुमार ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति भी भारत केंद्रित शिक्षा की बात करते हुए प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य रूप से मातृभाषा में देने की बात करती है। यह ट्विटर ट्रेंड शिक्षा में स्वभाषा के बारे में भारतीय महापुरुषों के विचारों को तो जनमानस तक पहुँचाने में सफल रहा ही, साथ ही इसने विषय की जनमानस में स्वीकार्यता को भी अभिव्यक्त किया। विद्याभारती के पूर्व छात्रों की भी इसमें सहभागिता रही

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *