कोरोना संक्रमितों के लिए अंबाबाड़ी में शुरू हुआ श्री माधव आइसोलेशन सेवा केंद्र
जयपुर। अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को श्री माधव आइसोलेशन सेवा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के सीमित संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर इसका श्रीगणेश किया। यहां हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव रोगी एवं चिकित्सक द्वारा होम आइसोलेशन की सलाह प्राप्त व्यक्ति भर्ती हो सकते हैं।
भारत विकास परिषद, शाखा जयपुर महानगर की ओर से संचालित माधव आइसोलेशन सेवा केन्द्र में चिकित्सीय परामर्श, बेड, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, नाश्ता, भोजन, आवश्यक सामान्य दवाइयां एवं सामान्य जांचें निशुल्क उपलब्ध होंगी। साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सा पद्धति तथा योग परामर्श एवं चिकित्सा का लाभ भी उपलब्ध रहेगा। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, प्रदेश अग्रवाल महासभा, राजस्थान नागरिक सेवा परिषद, सेवा समिति अंबाबाड़ी, सेवा भारती, विद्या भारती, श्री खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति विद्याधर नगर, जन सेवा समिति, सेठिया एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी एवं लैब डायग्नोस्टिक सेंटर इसकी सहयोगी संस्थाएं हैं।