गलवान घाटी में वीरगति प्राप्त सैनिकों की याद में युद्ध स्मारक

गलवान घाटी में युद्ध स्मारक

गलवान घाटी में वीरगति प्राप्त सैनिकों की याद में युद्ध स्मारक

पिछले दिनों गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में वीरगति प्राप्त सैनिकों की याद में एक युद्ध स्मारक बनाया गया है। स्मारक में बलिदान हुए सभी बीस सैनिकों के नाम अंकित कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई है। यह युद्ध स्मारक KM-120 पोस्ट के पास यूनिट लेवल पर बनाया गया है। यह पोस्ट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी की स्ट्रेटजिक रोड पर स्थित है।

लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। चीन को भी इसमें नुकसान हुआ था। इस झड़प में 16 बिहार रेजीमेंट के सैनिकों के अलावा, 3 पंजाब रेजीमेंट, 3 मीडियम रेजीमेंट और 81 फील्ड रेजिमेंट के जवान शामिल थे।

गलवान घाटी में युद्ध स्मारक

उल्लेखनीय है कि 15 जून, 2020 को यहॉं 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू के नेतृत्व में क्विक रिएक्शन फोर्स का गठन किया गया था और टुकड़ी को जनरल Y नाला से PLA सैनिकों को बेदखल कर पेट्रोलिंग पॉइंट 14 की तरफ बढ़ने का काम सौंपा गया था। ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के अंतर्गत वाई-जंक्शन क्षेत्र के पास ये सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। चीनियों ने इस क्षेत्र को खाली करने से इनकार कर दिया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हुई जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *