राष्ट्र सेविका समिति राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने वाला संगठन
जयपुर, 2 जून। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत के प्रवेश प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह गुरुवार को जवाहर नगर, जयपुर स्थित सरस्वती बालिका विद्यालय में संपन्न हुआ। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम ने अपने उद्बोधन में कहा कि समिति राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने वाला संगठन है। अभी जो 15 दिन का प्रशिक्षण हो रहा है, इससे यही अपेक्षा है कि यहां प्रशिक्षित सेविका बहनें सकारात्मक शक्ति को समाज में बढ़ाएं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करें।
वर्ग कार्यवाहिका वीणा भोजक ने बताया कि 15 दिवसीय वर्ग शुक्रवार प्रातः दीक्षांत के साथ पूर्ण होगा। इस वर्ग में जयपुर प्रांत के 7 विभागों के 14 जिलों से 68 शिक्षार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 15 दिनों में विभिन्न शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दंड, नियुद्ध, यष्ठी एवं योग व्यायाम का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया।