1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की निर्णायक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस का आयोजन किया गया
1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की निर्णायक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस का आयोजन किया गया
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान जयपुर द्वारा 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की निर्णायक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस का आयोजन किया गया। 1971 के बलिदानियों की याद में बने शहीद स्मारक पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बस्सी में तिलक कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुज माथुर तथा विशिष्ट अतिथि एयर कमोडोर चंद्रमौली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कैलाश मीणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व बलिदानियों को श्रद्धांजलि देकर की गई। कॉलेज के निदेशक नारायण मीणा ने अपने स्वागत भाषण में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सतीश ने संघ के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया।
एयर कमोडोर चंद्रमौली ने छात्र छात्राओं को भारतीय सेनाओं में करियर के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुज माथुर ने 1971 की विजय गाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं, जिसमें मात्र 13 दिनों में 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा हो। लेकिन भारत के समक्ष पाकिस्तानी सैनिकों को ऐसा करना पड़ा।
कार्यक्रम में बलिदानियों की वीरांगनाओं व परिजनों का सम्मान किया गया। देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। पूर्व मंत्री कैलाश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सेनानियों को कॉलेज निदेशक नारायण मीणा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जयपुर प्रांत सचिव डाल सिंह शेखावत ने किया ।