झाबुआ : 24 गांवों के 38 परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की
झाबुआ : 24 गांवों के 38 परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला से संबंधित 38 परिवारों के 184 ग्रामीणों ने पुनः सनातन धर्म स्वीकार कर लिया, वे पूर्व में किन्हीं कारणों से मतांतरण कर ईसाई बन गए थे।
झाबुआ जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर स्थित कल्याणपुरा में सोमवार को ईसाई बन चुके 38 परिवारों के 184 ग्रामीणों ने सनातन धर्म अपनाते हुए वैदिक रीति के साथ घर वापसी की। सभी परिवार 24 गांवों के निवासी हैं और गरीबी के चलते प्रलोभन में आकर उन्होंने मतांतरण कर लिया था। विश्व हिन्दू परिषद के प्रयासों से उनकी घर वापसी संभव हो पाई है।
कल्याणपुरा के हायर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान में विहिप की मालवा प्रांत शाखा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान हवन-पूजन के साथ ही समस्त आयोजन वैदिक परंपरा के अनुसार किए गए। आलोक कुमार और गो-रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने ग्रामीणों का स्वागत किया। मतांतरित हुए ग्रामीणों ने मूल धर्म को अंगीकार करते हुए कहा कि मजबूरी के चलते उनसे गलती हो गई थी, जो उन्होंने अब सुधार ली है। मिशनरी द्वारा ग्रामीणों का मतांतरण करने के लिए रुपये, सामान, इलाज का लालच दिया जाता है।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म स्वीकार करने वाले ग्रामीणों रामचंद सिंगाड़, पारू भूरिया, सुन्नोबाई, अन्नू भूरिया, किड़ीबाई, प्रकाश डामोर, कालू डिंडोर व रामसिंह वास्केल का कहना था कि वे मतांतरित जरूर हो गए थे, लेकिन उन्हें कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। अब वे अपनी जड़ों की ओर लौट आए हैं।