दौसा में आयोजित हुआ पांचवां सर्वजातीय श्रीराम-जानकी विवाह सम्मेलन, दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

दौसा में आयोजित हुआ पांचवां सर्वजातीय श्रीराम-जानकी विवाह सम्मेलन, दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

दौसा में आयोजित हुआ पांचवां सर्वजातीय श्रीराम-जानकी विवाह सम्मेलन, दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधेदौसा में आयोजित हुआ पांचवां सर्वजातीय श्रीराम-जानकी विवाह सम्मेलन, दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

देव उठनी एकादशी पर सेवा भारती समिति दौसा द्वारा पांचवां सर्वजातीय श्रीराम-जानकी विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में दस जोड़े परिणय सूत्र में बँधे। प्रातःकाल 9.00 बजे वरों की निकासी के बाद तोरण, मण्डप, वरमाला आदि रस्में सम्पन्न हुईं। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारों के साथ विधि विधान से कराए गए पाणिग्रहण संस्कार के बाद विदाई की गई। कार्यक्रम में संत अमरदासजी महाराज, महेन्द्र दासजी महाराज, घनश्याम दासजी महाराज, प्रान्त जयपुर से आये गिरधारीलाल, महेश कुमार गोयल, द्वारका प्रसाद, जिलाध्यक्ष अजय बटवाल व कैलाश गोठड़ा ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

सम्मेलन में निम्न जोड़े परिणय सूत्र में बंधे:
खेमसिंह संग राधा, दीपक संग निशा, कमल संग खुशबू, ओमप्रकाश संग तन्नू, अशोक कुमार संग ऊषा, अभिषेक संग पूनम, राजेंद्र कुमार संग हिना, उम्मेद सिंह संग पूजा, पवन सिंह संग सीमा, नितिन संग असमा का विवाह सम्पन्न हुआ।

समिति द्वारा वर वधू को उपहार स्वरूप पलँग, गद्दे, चादर, तकिये, पायजेब, कान के टॉप्स, चिटकी, मंगल सूत्र, बाली, प्रेस, पानी की टंकी, तंदूर, पंखा, शृंगारदानी, प्रतिदिन काम आने वाले बर्तन, कुर्सी, मिक्सी सहित दैनिक उपयोग की अन्य अनेक वस्तुएं दी गईं।

इस अवसर पर गोपाल लाल गुप्ता, गोपाल लाल शर्मा, मोहनलाल शर्मा, मोहनदास, अशोक नाटाणी सहित अनेक गणमान्य लोग व समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *