सेवा संगम: यहां भी मशहूर हो रहा है एक चाय वाला
सेवा संगम: यहां भी मशहूर हो रहा है एक चाय वाला
जयपुर, 8 अप्रैल। जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में चल रहे सेवा भारती के राष्ट्रीय सेवा संगम में एक चाय वाला भी काफी चर्चित हो रहा है। विशेष बात यह है कि वह बिना चाय पिलाये ही चर्चा में बना हुआ है।
दरअसल, यहां पर रोजगार भारती से जुड़े ब्रज (आगरा) निवासी रमाशंकर ने साइकिल पर चाय का सेटअप लगाया है। उसके इस सेटअप में चाय बनाने की सामग्री एवं मसालों के साथ एक छोटा सिलेंडर रखने की भी व्यवस्था है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि जब यह साइकिल लेकर कोई बाजार में चाय बेचने निकलता है, तब इस पर यातायात विभाग, स्थानीय निकाय आदि सरकारी संस्थाओं को कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि यह चलता-फिरता साधन है और एक जगह खड़ा नहीं रहता। साइकिल अधिक स्थान भी नहीं घेरती।
रमाशंकर ने बताया कि साइकिल पर चाय का सेटअप 20 हजार रुपये में तैयार हो जाता है। सेटअप ऐसा है कि खरीदने वाला खरीदने के तुरंत बाद गैस चालू करके चाय बना सकता है। इसी तरह, रमाशंकर ने साइकिल पर ही पानी-पूरी का भी सेटअप तैयार किया है। पानी-पूरी का सेटअप 15 हजार रुपये में तैयार हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि रोजगार भारती द्वारा स्वरोजगार स्थापित किए जाने के बाद उसकी पूर्ण मॉनिटरिंग की जाती है, ताकि उसके मार्ग में आने वाली सामान्य बाधाओं से पार पाने के लिए उसे उचित परामर्श दिया जा सके।