स्वयंसेवक कर रहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों की रहने खाने की व्यवस्था

स्वयंसेवक कर रहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों की रहने खाने की व्यवस्था

स्वयंसेवक कर रहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों की रहने खाने की व्यवस्था

जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है। परीक्षा का केंद्र जयपुर के भानपुर कला के दो कॉलेजों में भी है। दोनों में कुल मिलाकर हजार से अधिक प्रतिभागी और साथ में उनके अभिभावक। इन प्रतिभागियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यहां रुकने और खाने को लेकर थी। यह बात जब स्थानीय स्वयंसेवकों को पता चली तो उन्होंने इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

स्थानीय स्वयंसेवक राम सिंह बताते हैं कि भानपुर कला में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं लेकिन यहां पर उनके लिए ठहरने और भोजन के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कस्बे के देव महाराज मंदिर, रामदेव जी मंदिर, काकरिया पब्लिक स्कूल और हनुमान बगीची में आने वाले परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था के लिए रजाई और गद्दे रखवा दिए थे, यह व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क रखी गई थी। इसका आने वाले विद्यार्थियों को काफी लाभ मिला लेकिन इसके बावजूद इन विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या भोजन को लेकर थी क्योंकि कस्बे में ऐसा कोई रेस्टोरेंट नहीं था जहां बड़े पैमाने पर प्रतिभागियों की भोजन की व्यवस्था की जा सके। इसे देखते हुए संघ के स्वयंसेवकों ने प्रतिभागियों के रुकने के साथ-साथ उनके लिए पूरी-सब्जी और चाय-बिस्कुट की भी व्यवस्था निशुल्क शुरू की।

कॉंस्टेबल भर्ती परीक्षा

उन स्वयंसेवकों के इस कार्य में कई स्थानीय लोग भी जुड़ गए हैं और व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

1 thought on “स्वयंसेवक कर रहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रतियोगियों की रहने खाने की व्यवस्था

  1. संघ के स्वयंसेवकों का यह कार्य प्रशंसनीय व प्रेरणास्पद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *