स्वस्तिक भवन अम्बाबाड़ी में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय का शुभारंभ
स्वस्तिक भवन अम्बाबाड़ी में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय का शुभारंभ
जयपुर, 19 फरवरी। जयपुर में अनेक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान तथा दूसरे राज्यों के विद्यार्थी भी आते हैं। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी किसी ना किसी पुस्तकालय में अच्छा खासा शुल्क देकर दिनभर वहीं अध्ययन करते हैं। किंतु अनेक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अर्थाभाव अथवा अन्य कारणों से यह सुअवसर नहीं मिल पाता। इसको ध्यान में रखते हुए अम्बाबाड़ी स्थित स्वस्तिक भवन के तलघर में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से सुसज्जित पुस्तकालय तथा वाचनालय का शुभारंभ महाशिवरात्रि के मंगल दिवस पर अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन तथा क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री के कर कमलों द्वारा हुआ।
पुस्तकालय में लगभग 50 विद्यार्थी एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। सदस्यता शुल्क मात्र 200 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। पुस्तकालय में निशुल्क wi-fi, जल आदि की भी व्यवस्था की गई है।