कुपवाड़ा में सेना की गतिविधियों के दौरान जयपुर के हवलदार दाताराम वीरगति को प्राप्त हुए

कुपवाड़ा में सेना की गतिविधियों के दौरान जयपुर के हवलदार दाताराम वीरगति को प्राप्त हुए

कुपवाड़ा में सेना की गतिविधियों के दौरान जयपुर के हवलदार दाताराम वीरगति को प्राप्त हुए

आओ झुककर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वह खून जो देश के काम आता है। शुक्रवार को कुपवाड़ा क्षेत्र में सेना की गतिविधियों और कार्यों के दौरान हवलदार दाताराम के रूप में भारतमाता ने अपना एक सपूत खो दिया। 45 वर्षीय हवलदार दाताराम जयपुर के कालवाड़ के पास निवारू के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार आज निवारू श्मशान घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

सैनिक हवलदार दाताराम के साथी ओम प्रताप सिंह ने बताया कि दिवंगत दाताराम 24 साल से सेना में कार्यरत थे। उनके बलिदान होने के समाचार से परिवार दुख में डूब गया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब दिवंगत सैनिक के परिवार के साथ हैं और उनके बलिदान को नमन करते हैं।

दाताराम जाट मूलतः भरतपुर जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में राजधानी जयपुर में निवारू बस स्टैंड के पास उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *