अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप को देखते हुए सरकार शुरू करेगी ‘खेलो इंडिया गर्ल्स लीग’

स्पोर्ट्स डेस्क 2020 में भारत लड़कियों के अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। उससे पहले भारत एक अहम कदम उठा रहा है। दरअसल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) खेलाे इंडिया गर्ल्स लीग शुरू कर रहा है। इसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बाॅक्सिंग समेत 10 से 12 खेलों को शामिल किया गया है। यानी, सिर्फ लड़कियों के लिए इन खेलों की लीग शुरू की जाएंगी।

साई देशभर में पहली बार लड़कियों को फुटबॉल खिलाने का अभियान शुरू कर रहा है। अब कस्बों और शहरों में बेटियां फुटबॉल जमकर खेल सकेगी। लेकिन सबसे पहले फुटबाॅल की लीग शुरू होगी, इसमें अंडर-17 से शुरुआत होगी। इसके बाद अंडर-13, अंडर-15 को भी शामिल किया जाएगा।

खबरों के अनुसार, एक लीग में 16 टीमें खेलेंगी। हर जगह साल में करीब 30 से 40 मैचों का आयोजन होगा। हर शहर में कम से कम 16 टीमें तैयार की जाएंगी और फिर इनके बीच मुकाबले के बाद आगे भेजा जायेगा। इसके बाद वो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खेल सके। ऐसा माना जा रहा है कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के तीसरे चरण के तहत इसे आयोजित किया जाएगा और इसकी घोषणा अगले साल 10-22 जनवरी तक गुवाहाटी में हो सकती है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *