अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का 20वां अधिवेशन झुंझनूं में सम्पन्न
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का 20वां अधिवेशन झुंझनूं में सम्पन्न
झुंझनूं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के तत्वावधान में खेमी शक्ति मंदिर झुंझुनूं में परिषद का 20वां वार्षिक अधिवेशन (29-30 अक्टूबर, 2022) सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने की।
मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिक कभी रिटायर नहीं होता। सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज में अहम भूमिका निभाता है। मेजर जनरल अनुज माथुर ने कहा कि पूर्व सैनिक समाज की रीढ़ के समान हैं, उन पर बहुत बड़ा दायित्व है समाज सेवा का। समाज अनुशासन से चलता है और हर सैनिक अनुशासन प्रिय है।
अधिवेशन के दूसरे दिन वीरांगनाओं व वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। खुले सत्र में सैनिकों की समस्याओं को सुना गया व निपटान के लिए कलमबद्ध किया गया। सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. जेपी शर्मा, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन उम्मेद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल तेजप्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक अधिकारी व सैनिक उपस्थित रहे।