अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक संपन्नअखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न

जयपुर, 15 मई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर विशिष्ट सेवा मेडल की अध्यक्षता में मोती नगर गांधी पथ वैशाली नगर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रवास, संपर्क, राष्ट्रीय बैठक बैरकपुर में लिए गए निर्णयों की जानकारी देना, परिषद कोष को स्वावलंबन बनाना इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई। खुले सत्र में वर्तमान में चल रहे ओआरओपी के मुद्दे पर विस्तार से बात हुई तथा विसंगतियों को दूर करने के लिए परिषद द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में प्रदेश महासचिव कमांडर बनवारीलाल द्वारा जानकारी दी गई।

प्रदेश अध्यक्ष जनरल अनुज माथुर ने कहा कि सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता वह अभूतपूर्व होता है। उन्होंने कहा कि हमने देश व सेना से बहुत कुछ लिया है, अब हमारा कर्तव्य सेवा, साहस व सम्मान के रूप में वापस लौटाने का है। परिषद उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर जीवन सिंह राजपुरोहित ने सभी आगुन्तक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए इस प्रकार के संगठनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जोधपुर प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम, जयपुर प्रांत अध्यक्ष एयर कमोडोर चंद्रमोली वीएसएम, प्रदेश सह सचिव सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह, जयपुर प्रांत संगठन सचिव भवानी सिंह, प्रदेश सह संगठन सचिव सूबेदार प्रणव मुखर्जी, जयपुर प्रांत सचिव डाल सिंह शेखावत समेत सभी प्रांत व ज़िला इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *