दुष्कर्म की शिकार अलवर की मूक बधिर बालिका के लिए सक्षम ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

दुष्कर्म की शिकार अलवर की मूक बधिर बालिका के लिए सक्षम ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

दुष्कर्म की शिकार अलवर की मूक बधिर बालिका के लिए सक्षम ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

15 जुलाई, जयपुर। अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुए वीभत्स अनाचार के प्रति दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था ‘समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल’ (सक्षम) ने रोष प्रकट किया है। ‘सक्षम’ के अध्यक्ष डॉ. क्षमाशील गुप्त ने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए बालिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है तथा सरकार से दरिंदों को पकड़ने व कठोरतम दण्ड देने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि अलवर में मूक व बधिर दिव्यांग मासूम बालिका के साथ हुए अमानुषिक अनाचार व अत्याचार की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। इस वीभत्स घटना ने पूरे राज्य ही नहीं, पूरे राष्ट्र को मर्मांतक पीड़ा, ग्लानिबोध और उन दरिंदों के प्रति आक्रोश में डुबो दिया है। हम उस बालिका की जीवन रक्षा व शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।

उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दरिंदों को पहचानकर उचित न्यायविधि द्वारा यथाशीघ्र मृत्युदंड देना भी उक्त बालिका के प्रति अन्याय का आंशिक प्रतिकार ही होगा तथा ऐसे मामलों में न्याय में देरी समाज के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होगी।

दिव्यांगजनों में क्षमता विकास व स्वावलंबन के माध्यम से दिव्यांगों को राष्ट्र निर्माण हेतु अनमोल पूंजी बनाने के लक्ष्य से काम कर रही अखिल भारतीय संस्था ‘सक्षम’ की राजस्थान इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने बालिका की कुशलता की कामना की है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *