अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव

मेवात में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव

मेवात में अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव

भरतपुर, 17 सितम्बर। मेवात क्षेत्र दिनों-दिन अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन गोतस्करी के अलावा अवैध खनन, हत्या, लूट, धोखाधड़ी, गोमांस बिक्री, अवैध कब्जे समेत कई प्रकार के अपराध पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं, हालांकि पुलिस इनके विरुद्ध कार्रवाई करती है, लेकिन अपराधियों में डर नहीं है, वे पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने से भी नहीं चूकते हैं।

मामला पहाड़ी उपखंड स्थित गाधानेर गांव के चरागाह पहाड़ का है, जहां अवैध खनन रोकने गई पुलिस और खान विभाग की टीम पर खनन माफिया ने पथराव करते हुए फायरिंग की। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर माफिया ध्यानी की पोकलेन मशीन को पकड़ लिया। इसका ध्यानी और गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। जब टीम मशीन छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो उन लोगों ने टीम पर पथराव करने के साथ ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में हवाई फायरिंग की। इस दौरान अवैध खननकर्ता पुलिस और खान विभाग की टीम से एक पोकलेन मशीन को छुड़ाकर ले गए। जबकि पुलिस टीम ने 6 लोगों को पकड़कर 3 अन्य पोकलेन मशीन, 2 डंपर और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।

यही नहीं माफिया ने पुलिस टीम को रोकने के लिए अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे वाहनों ने पत्थर डालकर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने मौके से असलम, आरिफ, अनीश, साबिर, दरबाज, साबिर, मुफीद, हकमुद्दीन, अनीश, रेहान, जाहुल, याहया, हामिद, प्रभूसिंह, अब्दुल, फदसलाउद्दीन, सरफराज, नाजिम आदि को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं भरतपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने कहा कि मेवात क्षेत्र में अवैध खनन को सख्ती से रोका जाएगा। इसके लिए समय-समय पर छापामार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और खनिज विभाग की टीम पर पथराव और फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *