आत्मनिर्भर भारत, सुरक्षित भारत- इंद्रेश कुमार

आत्मनिर्भर भारत, सुरक्षित भारत- इंद्रेश कुमार

आत्मनिर्भर भारत, सुरक्षित भारत- इंद्रेश कुमारआत्मनिर्भर भारत, सुरक्षित भारत- इंद्रेश कुमार

शुक्रवार को जयपुर के पाथेय भवन स्थित नारद सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, हिमालय परिवार व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्रेश कुमार ने रिश्तों के त्योहार रक्षाबंधन पर आयोजित इस सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वे भवंतु सुख़िन: के सिद्धांत से ही भारत विश्व गुरु कहलाया। उन्होंने भारत के 5000 वर्ष के गौरवशाली इतिहास से वर्तमान के अमृत महोत्सव मना रहे तक, भारत के विभिन्न कालखंडों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश की आत्म निर्भरता व सुरक्षा को मूलभूत आवश्यकता बताया। इंद्रेश कुमार ने अनेकता में एकता लिए, देश – प्रथम व तिरंगा हमारी आन- बान- शान सूत्र का महत्व बताया।

मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने वोकल फ़ोर लोकल पर ज़ोर देते हुए प्राचीन ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित सरकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।

मंच पर मेजर जनरल अनुज माथुर, दिलबाग सिंह जसरोटिया व आलोक अत्रे भी उपस्थित रहे। अंत में दीपक टाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया व मालवीय नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *