पं.मदन मोहन मालवीय आदर्श खेल केंद्र का हुआ शुभारंभ
पं.मदन मोहन मालवीय आदर्श खेल केंद्र का हुआ शुभारंभ
जयपुर 5 अक्टूबर। क्रीड़ा भारती संस्था, जयपुर महानगर द्वारा संचालित आदर्श खेल केंद्र की मालवीय नगर शाखा का आदर्श विद्या मंदिर में शुभारंभ हुआ।
क्रीड़ा भारती, राजस्थान के संयोजक मेघ सिंह चौहान ने बताया कि क्रीड़ा भारती संस्था का मुख्य कार्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशना व उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, साथ ही खेल प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने वालों को भी सामान्य खेल खिलाकर शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है। क्रीड़ा भारती के खेल केंद्र ने कई उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ी देश को दिये हैं। जिन्होंने समय समय पर पदक जीतकर देश व देशवासियों का मान बढ़ाया है।
आदर्श खेल केंद्र के अध्यक्ष ओम स्वामी ने कहा कि केंद्र पर कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीबॉल, बैडमिन्टन, शूटिंग बॉल जैसे खेल योग्य प्रशिक्षकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्बारा खिलाये जाएंगे। वहीं खिलाड़ियों को अच्छी डाइट व खेल सामग्री भी खेल केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर गिरधर स्वरूप माथुर, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी (महाराणा प्रताप अवार्डी) व प्रशिक्षक निर्मलेश माथुर समेत शैलेश शाह, गोविंद छीपा, बने सिंह आदि भी उपस्थित थे।