आदेश बदला: डॉ. कलाम के नाम से ही मिलेंगे विद्या पुरस्कार
पाथेय डेस्क
नई दिल्ली, 05 नवम्बर । देशभर में 11 नवंबर को शिक्षा दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर आंध्र प्रदेश में मौलाना अबुल कलाम की आजाद जयंती के अवसर पर पुरस्कार वितरित किए जाते हैं। ये पुरस्कार इस बार राज्य में एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिभा पुरस्कार के नाम से ही दिए जाएंगे। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने की है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने इस पुरस्कार का नाम बदल कर वाईएसआर विद्या पुरस्कार कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा से उन्होंने यह घोषणा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही मुख्यमंत्री ने इस पुरस्कार का नाम बदलने का फैसला किया तो वह जनता के निशाने पर आ गए। भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम को बदलने पर उन्हें जनता का काफी रोष भी झेलना पड़ा। भारी दवाब के बाद उन्होंने पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर जारी आदेश को रद करते हुए पुरस्कार के पुराने नाम को बहाल करने के आदेश दिए।