भारतीय किसान संघ की मांग, किसानों को मिले आपदा अनुदान
भारतीय किसान संघ की मांग, किसानों को मिले आपदा अनुदान
पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि किसानों के लिए कहर बन कर आई। अनेक किसानों की पूरी फसल ही चौपट हो गई। तब से ही भारतीय किसान संघ किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर अब किसान प्रदर्शन के लिए बाध्य हो गए हैं। सोमवार को भारतीय किसान संघ जिला झालावाड़ के जिला अध्यक्ष धन सिंह गुर्जर की अगुवाई में किसानों ने रैली निकाली और जिला कलेक्टर, कृषि मंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि का समायोजन करना गलत है, दोनों अलग-अलग मिलने चाहिए।
उल्लेखनीय है, भारत सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को जारी आपदा अनुदान की संशोधित अधिसूचना में फसल बीमा क्लेम में आपदा अनुदान राशि को समायोजित करने का प्रावधान किया गया है, किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
जिला मंत्री मुकेश कहा कि खरीफ 2022 का बीमा क्लेम, आपदा प्रबंधन राहत की मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिली है, इसे तत्काल रिलीज किया जाए।
इस दौरान संभाग मंत्री कृष्ण पाटीदार समेत झालावाड़ जिले के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।