आरएसएस के अभिलेखागार का शुभारम्भ

आरएसएस के अभिलेखागार का शुभारम्भ

आरएसएस के अभिलेखागार का शुभारम्भआरएसएस के अभिलेखागार का शुभारम्भ

मेरठ। शंकर आश्रम स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में 27 जुलाई को अभिलेखागार का शुभारम्भ हुआ। मेरठ प्रान्त संघचालक प्रेमचन्द ने विधिवत पूजन कर एवं क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र कुमार ने नारियल फोड़कर अभिलेखागार कार्यालय का कार्यभार सचिन कुमार को सौंपा।

प्रान्त प्रचारक अनिल कुमार ने बताया कि अभिलेखागार में मेरठ प्रान्त में संघ एवं अनुषांगिक संगठनों के कार्य एवं कार्यकर्ताओं के अनुभव एवं दस्तावेज भावी पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिये सुरक्षित किये जायें, इसकी आवश्यकता को देखते हुए अभिलेखागार का शुभारम्भ किया गया। संघ एक शताब्दी आयु को पूर्ण करने जा रहा है। अभिलेखों को व्यवस्थित व संरक्षित करने की आवश्यकता को देखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व ने भी यह निर्णय लिया कि सभी प्रान्तों में अभिलेखागार स्थापित किये जायें। मेरठ प्रान्त में चौदह जिलों से जानकारी इकट्ठी की जायेगी और भविष्य में संघ पर शोध करने वालों की सुविधा के लिये एक सन्दर्भ ग्रंथालय भी तैयार किया जायेगा।

कार्यक्रम में क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक, सह-प्रान्त संघचालक नरेन्द्र तनेजा, प्रान्त कार्यवाह फूल सिंह, प्रान्त प्रचारक अनिल कुमार, प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख अजय सुगन्ध, प्रान्त सम्पर्क प्रमुख विजय कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

आरएसएस के अभिलेखागार का शुभारम्भ

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *