अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को सभी 72 फिरकों के लिए खोल देना चाहिए: इंद्रेश कुमार

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को सभी 72 फिरकों के लिए खोल देना चाहिए: इंद्रेश कुमार

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को सभी 72 फिरकों के लिए खोल देना चाहिए: इंद्रेश कुमार

जयपुर, 14 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि कुछ सालों बाद आने वाले नक्शों और किताबों में पाकिस्तान का जिक्र नहीं होगा। पाकिस्तान ने अपनी नियति तय कर ली है। आज पाकिस्तान टूटने की कगार पर खड़ा है।

इंद्रेश कुमार आज रविवार को हिमालय परिवार और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच समेत विभिन्न संगठनों के राजपूत सभा भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को खाने के लिए बैठा हैं लेकिन भारत चीन को पाकिस्तान खाने नहीं देगा। चीन को हमेशा दुनिया पर कब्जा करने वाला देश माना गया है। ना कैलाश मानसरोवर उसका था और ना है। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन को डोकलाम और एलए से हटने पर मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि खुदा रूपी राम और राम रूपी खुदा के अयोध्या में बनने वाले मंदिर में सभी देश, सभ्यता और धर्मों के लोग आ सकेंगे, लेकिन हिन्दुस्तान में एक भी मस्जिद ऐसी नहीं है जिसमें मुसलमानों के 72 फिरके जाकर नमाज अदा कर सकें। ऐसे में 5 एकड़ में बनने वाली उस मस्जिद को तो सभी 72 फिरकों के लिए खोल देना चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने चीन को लेकर राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर उन्हें झूठा करार दिया तो वहीं धर्मांतरण समेत कई मुद्दों का जमकर विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए का कानून आया तो मुसलमानों को कुछ लोगों ने भडक़ाया और कहा कि यह नागरिकता का वेरिफिकेशन है, जबकि ऐसा नही है। यह किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि जिन पर जुल्म ढाए गए हैं उन्हें नागरिकता देने का कानून है। पाकिस्तान में भयंकर जुल्म हैं, लेकिन किसी ईसाई या मुस्लिम देश ने उस धर्म के लोगों के लिए अपने दरवाजे नही खोले।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *