इस दीवाली स्वदेशी एलईडी लड़ियों से सजा सकेंगे घर
जयपुर, 25 जून। चायनीज उत्पादों के बहिष्कार के बीच अब आप अपने घर को स्वदेश निर्मित रंग-बिरंगी एलईडी लड़ियों से सजा सकेंगे। इन रंगीन एलईडी लड़ियों का निर्माण सेवा भारती संस्थान द्वारा सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में हो रहा है। जिन्हें दीपोत्सव से पूर्व बिक्री के लिए रखा जाएगा।
केन्द्र प्रभारी के बताए अनुसार, बेरोजगार युवाओं को एलईडी लाइट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए स्वदेशी निर्मित वायर, कैप, एलईडी आदि का ही उपयोग किया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रतिदिन 6 प्रशिक्षुओं द्वारा 40 फीट लम्बी 120 से अधिक लड़ियां बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लड़ी में 50 एलईडी बल्ब लगाए जाते हैं। ये पूर्णत: स्वदेशी हैं।
सेवा भारती के प्रांत मंत्री गिरधारीलाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सेवा भारती संस्थान द्वारा कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। इन प्रकल्पों में सूक्ष्म इलेक्ट्रिक उपकरणों का निर्माण, सिलाई प्रशिक्षण, कौशल विकास केन्द्र जैसे आयाम चलाकर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में दर्जनों बालक-बालिकाएं स्वरोजगार शुरू करने के लिए यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं।