स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु पूरे देश में मनाया गया उद्यमिता दिवस
स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु पूरे देश में मनाया गया उद्यमिता दिवस
नई दिल्ली, 21 अगस्त। स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत 21 अगस्त को पूरे देश में विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। युवाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करने वाले इस उद्यमिता दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया। स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में 21 अगस्त से 2 अक्टूबर तक उद्यमिता को लेकर बहुत सारे कार्यक्रम कर रहा है। इस दौरान देश के सभी जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद स्वयं का काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के ही उद्योगपतियों से उन्हें मिलवाया जाएगा।
देश में सभी युवाओं को रोजगारयुक्त करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी अभियान के अंतर्गत पूरे देश में संपर्क अभियान शुरू किया है। स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म स्थान महाराष्ट्र के विदर्भ प्रांत के आर्वी से यह अभियान शुरू किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के संगठक कश्मीरी लाल और सहसंगठक सतीश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान शुरू हुआ। इसके अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच के सहसंगठक सतीश कुमार गांधी जी के जन्म दिन यानि 2 अक्टूबर तक देश के सभी प्रांतों में प्रवास करेंगे और शहर, कस्बों व प्रमुख स्थानों के लोगों के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों के छात्र छात्राओं को स्वावलंबन के बारे में बताते हुए उन्हें स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करेंगे।
आज पूरे देश में अधिकांश लोग नौकरी को ही रोजगार समझते हैं। यह मानसिकता बदलनी होगी। देश में बेरोजगारी की दर 7 प्रतिशत है। सरकारी, पीएसयू और प्राइवेट सभी तरह की नौकरियां मिलकर भी इसकी भरपाई नहीं कर सकतीं। इसलिए स्वरोजगार देश की बेरोजगारी और आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक है।