एक पेड़ दिव्य आत्मा के नाम
उदयपुर, 06 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रेरणा से एक पेड़ दिव्य- आत्मा के नाम के अंतर्गत रविवार को 20 पौधे लगाए गए।
गतिविधि के विभाग पर्यावरण सह संयोजक गणपत लोहार ने बताया कि उदयपुर में चल रहे अभियान के अंतर्गत सेक्टर-4 स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में पौधारोपण किया गया। अभियान के अंतर्गत संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय हस्तीमल हिरण सहित स्व. सुगंध देवी सिंघवी, स्व. प्यारचंद बोकड़िया, स्व. सावित्री देवी सेठिया, स्व. लक्ष्मीचंद प्रजापत की पुण्य स्मृति में कुल 20 पौधे इनके परिवारजनों की उपस्थिति में रोपे गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्द्धन, उपमहापौर पारस सिंघवी, विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेंद्र सिंह राव, राजीव सेठिया, विकास छाजेड़, प्रवीण मारवाड़ी आदि उपस्थित रहे। सभी ने वर्ष में एक पौधा लगाने और पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिज्ञा की।