करौली: करीरी पंचायत में अब नहीं उठेगा शराब का ठेका
करौली: करीरी पंचायत में अब नहीं उठेगा शराब का ठेका
करौली। टोडाभीम तहसील की करीरी पंचायत में अब शराब का ठेका नहीं उठेगा। करीरी जिले की ऐसी पहली व प्रदेश की दसवीं पंचायत होगी। युवाओं के नशे की ओर उन्मुख होने, परिवारों में गृहक्लेश बढ़ने व पैसे की बर्बादी के चलते पंचायत में शराब ठेके का लम्बे समय से विरोध हो रहा था।ग्रामीणों ने प्रशासन से अनेक बार शराब ठेका बंद कराने की मांग की। इस हेतु लम्बे समय से आंदोलन भी किया जा रहा था। आखिर प्रशासन को झुकना पड़ा और जिला कलेक्टर ने शराब ठेका उठे या नहीं, लोगों की राय जानने के लिए वोटिंग के आदेश दिए।
30 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करीरी के कमरा नंबर 1 से 6 में मतदान हुआ। 71 % लोगों ने मतदान किया, जिनमें से 97.84 % ने शराबबंदी के पक्ष में वोट डाले। महिलाओं ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पोलिंग बूथ पर उनकी लंबी कतारें नजर आईं। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर उपस्थित रहा।
शराब मुक्त अभियान के संयोजक फतेहसिंह मीना ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की लत में डूबती जा रही है, हमें नशा नहीं अच्छी शिक्षा, रोजगार एवं स्वस्थ समाज चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत को शराब मुक्त बनाने के लिए सभी ग्रामवासी प्रयासरत थे। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिए और ग्राम पंचायत क्षेत्र में पैम्फलेट बांटकर, सार्वजनिक स्थलों पर स्लोगन लिखवाकर लोगों को जागरूक भी किया ताकि वे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आगे आएं। सोमवार को हमने यह जंग जीत ली। इस बार के ठेके उठ चुके हैं। अगले वर्ष यहॉं शरीब ठेका नहीं उठेगा।