अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद (राजस्थान) ने कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को याद किया
अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद (राजस्थान) ने कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को याद किया
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (राजस्थान) ने आज प्रातः 10:00 बजे जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर कारगिल विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम में उन वीर बलिदानियों को याद किया गया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उल्लेखनीय है कि 1999 में पाकिस्तान ने धोखे से तथा शिमला समझौते का उल्लंघन करते हुए लद्दाख के कारगिल जिले में टूलोलिंग, टाइगर हिल, बत्रा टॉप आदि पर्वतीय चोटियों को अपने कब्जे में ले लिया तथा वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 1-अ जो श्रीनगर से लद्दाख को जोड़ता है, को अवरुद्ध करने का प्रयास किया। भारतीय सेनाओं ने इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ उत्तर दिया और पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी तथा इन पर्वत चोटियों से उन्हें खदेड़ कर भगा दिया। इस युद्ध में पाकिस्तान की बहुत करारी हार तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी किरकिरी हुई।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के संरक्षक जनरल मांधाता सिंह ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर की। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जनरल अनुज माथुर ने पुष्प चक्र अर्पित किया। आज के कार्यक्रम में एयर कमोडोर चंद्रमौली (जयपुर प्रांत अध्यक्ष), कमांडर बनवारीलाल (प्रदेश महासचिव), कैप्टन कमल सिंह (उपाध्यक्ष जयपुर प्रांत), कैप्टन नरेंद्र सिंह शेखावत (जयपुर जिला अध्यक्ष), हवलदार नीरज राठौर (प्रदेश कोषाध्यक्ष), कैप्टन गोपाल सिंह, कैप्टन राजेंद्र प्रसाद शर्मा धर्मगुरु तथा सार्जेंट देवीलाल भांभू उपस्थित थे।