कोरोना से लड़ने के लिए जैसलमेर में सेना ने तैयार किया है अत्याधुनिक आइसोलेशन सेंटर
कोरोना वायरस तेजी से दुनिया में पांव पसार रहा है। भारत विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश ला रहा है। कोरोना संदिग्धों की देखभाल के लिए देश में बड़ी संख्या में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
राजस्थान में भी सेना ने जैसलमेर में अत्याधुनिक आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है। कोरोना की आहट को भांप भारतीय सेना ने काफी समय पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। इसके लिए जैसलमेर में एक हजार से अधिक लोगों को रखने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित कर ली गई हैं। अभी जैसलमेर में ईरान से लाए गए 484 भारतीय नागरिकों को आइसोलेशन में रखा गया है। इस वेलनेस सेंटर में रह रहे 484 भारतीय नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यहॉं महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग रखा गया है। साथ ही आयु वर्ग के हिसाब से भी लोगों को रखा जा रहा है। इस सेंटर में प्रत्येक 20 लोगों पर एक डॉक्टर सहित सात जनों की टीम काम कर रही है। वहीं आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पौष्टिक आहार के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों, संगीत व टीवी की सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।