ग्रंथी के केश काटने के मामले में रामगढ़ रहा बंद

ग्रंथी के केश काटने के मामले में रामगढ़ रहा बंद

ग्रंथी के केश काटने के मामले में रामगढ़ रहा बंदग्रंथी के केश काटने के मामले में रामगढ़ रहा बंद

अलवर, 25 जुलाई। जिले के रामगढ़ में गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी के केश काटने के आरोपितों को चार दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिसके विरोध में सोमवार को रामगढ़, अलावड़ा, नोगांवा आदि क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लोगों ने बंद के आह्वान को देखते हुए स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ जो दुकानें खुली थीं, उन्हें समझाइश कर बंद कर दिया गया।

कमेटी सदस्य व रामगढ़ गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रधान हरपाल ने बताया कि 21 जुलाई की रात हुई घटना के बाद सिख संगत ने पुलिस व प्रशासन को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रविवार शाम तक का समय दिया था। इस समय में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आश्वासन की अवधि पूरी होने पर विरोध स्वरूप बंद का आह्वान किया गया था। अगर अब भी पुलिस जल्द आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

रामगढ़ बंद को देखते हुए शान्ति व्यवस्था के लिए रामगढ़ सहित अन्य कस्बों के बाजारों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी पूरे मामले में अपनी दृष्टि बनाए रखी। पुलिस के उच्चाधिकारी दिनभर बंद के दौरान भी बाजार में राउंड पर रहे।

यह था मामला

पीड़ित पूर्व ग्रंथी गुरुबख्श सिंह ने बताया कि 21 जुलाई की शाम वह बाइक पर दवाई लेने मिलकपुर से अलावड़ा की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे कुछ युवकों ने बहाने से रोका,  उसके बाद उसकी आंखों मे मिर्च डाल दी और एक तरफ ले गए। जहां आंखों पर पट्टी बांधकर बिठा दिया। उसने बताया कि “वे लोग मेरी गर्दन काटने की बात कर रहे थे। मैंने घबरा कर कहा कि मुझे क्यों मार रहे हो मैं तो गुरुद्वारे का पुजारी हूं। तब उन्होंने किसी जुम्मा नाम के व्यक्ति को फोन किया। उससे कहा कि यह तो गुरुद्वारे का पुजारी है। मिलकपुर का नहीं है। जुम्मा के कहने पर आरोपितों ने मेरी पिटाई की और बाल काट दिए। वह लोग बात कर रहे थे कि जुम्मा ने कहा है कि गुरुद्वारे का आदमी है तो इसके बाल काट दो वही बहुत है। इसके बाद वे चले गए। जब उनकी आवाज बंद हुई तो मैंने पट्टी खोली और बाइक लेकर गांव पहुंचा। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों की घटना की जानकारी दी।”

घटना के बाद से सिख व हिन्दू समाज में आक्रोश है। 22 जुलाई को सिख समाज ने बैठक की थी। बैठक के बाद रैली निकालकर रामगढ़ थाने पहुंच पुलिस अधिकारियों को रविवार शाम तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को बंद की चेतावनी दी थी। फिलहाल पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नही पहुंची है।

ग्रंथी के केश काटने के मामले में रामगढ़ रहा बंद

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी भी घटना के दिन से मामले पर पूरी दृष्टि बनाए हुए हैं। बंद के दौरान भी वह रामगढ़ पहुंचे। विहिप के जिलाध्यक्ष दिलीप मोदी ने कहा कि पुलिस को आरोपितों को तुरन्त गिरफ्तार कर सख्त सजा देनी चाहिए। सभी हिन्दू संगठन पीड़ित के साथ हैं। इस दौरान शहर अध्यक्ष रमेश नारवानी, बजरंग दल से संजय पंडित, सूबेसिंह गुर्जर, धर्मेंद्र यादव, परमजीत, नवल मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *