चीनी उत्पादों का देश व्यापी विरोध, लोग जला रहे होली
भरतपुर। देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर भारतीय जनमानस में जागरूकता बढ़ने लगी है। लोगों का अब चीनी उत्पादों से मोह भंग हो रहा है। विरोध से बौखलाए चीन ने भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं। उधर चीनी एप की पहचान कर उसे मोबाइल से हटाने वाले एप को गूगल प्ले स्टोर ने हटा दिया है। इसके पीछे भी चीनी मोबाइल कंपनियों का लॉबिंग बताई जा रही है।
दूसरी ओर राजस्थान के कई जिलों में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी उत्पादों की होली जलाई गई। भरतपुर, बयाना व रूपवास में मंच के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों की होली जलाकर विदेशी सामान का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई।
जिला परिषद सदस्य नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों से चीनी सामान की बिक्री नहीं करने की बात कही तथा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दर्जन भर गांवों में दौरा कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वदेशी माल क्रय करने का आह्वान किया है।
स्रोत: विश्व संवाद केन्द्र, जयपुर