जम्मू कश्मीर में वीर बलिदानियों के नाम पर रखे जाएंगे स्कूलों और सड़कों के नाम
जम्मू कश्मीर में वीर बलिदानियों के नाम पर रखे जाएंगे स्कूलों और सड़कों के नाम
जम्मू कश्मीर। भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने 75 स्कूलों और 75 सड़कों के नाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के वीर बलिदानियों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। जम्मू कश्मीर में स्कूलों, सड़कों व भवनों सहित सभी सार्वजनिक संस्थानों का नामकरण वीर बलिदानियों व प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम पर होगा।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। जिन वीर बलिदानियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर सार्वजनिक स्थलों का नामकरण होना है, उनकी सूची पर आधारित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
प्रदेश की सुरक्षा व विकास के लिए अहम योगदान देने वालों की सूची में बलिदानी कांस्टेबल राजिंद्र कुमार, बलिदानी कांस्टेबल राज कुमार, बलिदानी कांस्टेबल नसीब सिंह, स्वर्गीय सर्वानंद कौल प्रेमी, बलिदानी एसपीओ जलाल दीन, बलिदानी कांस्टेबल शमीम अहमद, बलिदानी हेड कांस्टेबल रघुनाथ, बलिदानी सिपाही जोगेंद्र सिंह, बलिदानी हवलदार सरतूल सिंह, बलिदानी कांस्टेबल राज कुमार और बलिदानी कांस्टेबल जगदेव सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं।
इसके अलावा कश्मीर संभाग में सार्वजनिक संस्थानों के नाम स्वर्गीय सर्वानंद कौल प्रेमी, बलिदानी रियाज अहमद लोन, बलिदानी राइफलमैन मोहम्मद सफर खान, बलिदानी पैरा ट्रूपर शब्बीर अहमद मलिक, बलिदानी राइफलमैन अब्दुल हमीद चारा, बलिदानी हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद, बलिदानी सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल गुलाम मुस्तफा और बलिदानी हेड कांस्टेबल शेराज अहमद के नाम पर रखे जाएंगे।