ज्ञान गंगा प्रकाशन के तत्वावधान में शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ सफल आयोजन

ज्ञान गंगा प्रकाशन के तत्वावधान में शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ सफल आयोजन

ज्ञान गंगा प्रकाशन के तत्वावधान में शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ सफल आयोजनज्ञान गंगा प्रकाशन के तत्वावधान में शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ सफल आयोजन

सीकर। ज्ञान गंगा प्रकाशन जयपुर के तत्वाधान में सीकर में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2022 तक शेखावाटी साहित्य संगम के तृतीय संस्करण का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय साहित्य संगम में 15 वैचारिक, पांच प्रतियोगिता, तीन संगीतमय प्रस्तुति, एक कवि सम्मेलन एवं एक नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कुल 25 सत्र आयोजित हुए।

साहित्य संगम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर रहे। ठाकुर ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम साहित्य से युवाओं में बेहतर व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण होता है। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मोदी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर डॉ. राजीव माथुर उपस्थित थे।

ज्ञान गंगा प्रकाशन के तत्वावधान में शेखावाटी साहित्य संगम का हुआ सफल आयोजन

द्वितीय सत्र में हनुमान सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समरस समाज के लिए हमारी जागृति आवश्यक है, ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। साहित्य संगम में पुस्तक परिचर्चा, मीडिया फिल्म, समर्थ महिला, सामर्थ्यवान भारत, वीर सावरकर, युवा आदि सत्र हुए, जिनमें उदय माहुरकर, सुबुही खान, काजल हिंदुस्तानी, इरा टांक, आशीष शर्मा, अशोक चौधरी, अर्चना शर्मा सहित 25 विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शेखावाटी साहित्य संगम में कुल 15 प्रकाशनों की पुस्तकें अवलोकन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध थीं।

कवि सम्मेलन, नाटिका पन्ना धाय का बलिदान एवं रैपरिया बालम की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात्रि तक बांधे रखा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *