टीके की रकम वापस लौटाई

टीके की रकम वापस लौटाई

टीके की रकम वापस लौटाईटीके की रकम वापस लौटाई

शिश्यूँ (सीकर), 9 फरवरी। कर्ण सिंह शेखावत के पुत्र वीरेंद्र सिंह का विवाह मण्डोर जोधपुर में हुआ। वधू पक्ष ने 11 लाख रुपये टीके की रस्म में तोरण के समय दिए, तब वर के पिता कर्ण सिंह ने हाथ जोड़कर कहा कि हमारे लिए दुल्हन ही दहेज है। यह कहकर टीके की रकम वापस लौटा दी। तो वधू के दादाजी गिरी के पूर्व सरपंच ठाकुर नरपत सिंह राठौड़ सूबेदार मनोहर सिंह काफी अभिभूत होकर गदगद कंठ से बोले, हमें ऐसे समधी मिले इसका हमें गर्व है। उल्लेखनीय है की कर्ण सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध संगठन क्रीड़ा भारती के सीकर विभाग के संयोजक हैं। कर्ण सिंह ने अपने बड़े पुत्र नरेंद्र सिंह के विवाह में भी तिलक में 1 रुपया ही शगुन के रूप में लेना स्वीकार किया था।

विवाह के कार्यक्रम में चौ.पोखर मल एडवोकेट, जमन लाल सैनी, ठा. भगीरथ सिंह राठौड़, रामसिंह राठौड़, दिलीप सिंह, पूरणमल कुमावत, जोरावर सिंह, चतर सिंह निर्वाण, सुरेश कुमार सोनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने कर्ण सिंह की मुक्तकंठ से भूरिभूरि प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है, जो सर्वसमाज के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *