टोंक – निधि संग्रह अभियान समिति कार्यालय का उद्घाटन

टोंक - निधि संग्रह अभियान समिति कार्यालय का उद्घाटन

टोंक - निधि संग्रह अभियान समिति कार्यालय का उद्घाटन

टोंक। रविवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के साथ ही घंटाघर के पास गीता मंदिर में निधि संग्रह अभियान समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ।रामस्नेही सम्प्रदाय के संत कोमलराम महाराज, संत रामनिवास महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रान्त के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दिनेश मणिरत्नम, सांगानेर विभाग संघचालक डॉ. रामकरण शर्मा और विभाग कार्यवाह महेंद्र सिंह की उपस्थिति में जिला कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मंदिर के लिए निधि संग्रहण अभियान में सम्पन्न लोगों के साथ ही गरीब वर्ग के लोगों से भी धन संग्रह का मुख्य उद्देश्य यही है कि मंदिर निर्माण के बाद वे भी गर्व से कह सकें कि जिस तरह रामसेतु बनाने में छोटा सा अंशदान गिलहरियों ने किया था, उसी तरह भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में उनका भी सहयोग रहा है। संत रामनिवास महाराज ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के पुनीत काम में सभी कार्यकर्ताओं से तन-मन-धन से लगने का आह्वान किया। संघ के विभाग संघ चालक रामकरण शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख महेन्द्र विजय और विहिप जिलाध्यक्ष वृद्धिचंद गुर्जर ने धन संग्रह अभियान के दो चरणों में होने की बात कहते हुए बताया कि प्रथम चरण में रसीद बुक और द्वितीय चरण में कूपन के माध्यम से धन संग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 1 हजार 26 गॉंवों व 2 लाख परिवारों तक संघ के स्वंयसेवक धन संग्रह के लिए जाएंगे। निधि संग्रह प्रत्येक परिवार से किया जाएगा, इसमें कूपन की राशि 10 रुपए से लेकर 100 और 1 हजार रुपए तक होगी। इससे अधिक के लिए रसीद बुक की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

 

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *