थार के वीर कार्यक्रम में याद किए जाएंगे वीर सपूत

29 फरवरी को आयोजित होग कार्यक्रम

बाड़मेर, 03 फरवरी । सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सैनिकों की देश सेवा में भूमिका महत्वपूर्ण रही है। समय-समय पर यहां के जवानों ने देश हित में अपना बलिदान दिया है। आज संपूर्ण देश बाड़मेर को शूरता और वीरता के नाम से जानता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी 29 फरवरी को बाड़मेर के शहीदों और मरूभूमि के वीर सपूतों की याद में एक बार फिर थार के वीर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें कारगिल हीरो परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके शहीद परिवारों का हौसला अफजाई करेंगे।

शहीदों के परिवार को सम्मान
सीमा सुरक्षा बल की 115 बटालियन के कमांडेंट और टीम थार के वीर के मार्गदर्शक प्रदीप कुमार शर्मा ने थार के वीर कार्यक्रम को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में ये कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर के शहीदों के परिवार का सम्मान करना है। साथ ही बाड़मेर के शहीदों के परिवार के लिए बेहतरीन स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, हॉस्टल सुविधा, कोचिंग सुविधा, चिकित्सा सुविधा, स्पोर्टस सुविधा, विधि सुविधा, जांच सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिससे शहीद के परिवारों को संबल मिल सके। साथ ही बाड़मेर के युवा राष्ट्र सर्वोपरि की परिकल्पना के साथ देश को प्रथम मानते हुए अपने देश हित में योगदान दे सकें। इससे पूर्व समाजसेवी तनसिंह चौहान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक पुखराज गुप्ता को पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *